दीदी के घर से मिलकर लौट रहे थे भाई बहन, बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, एक की मौत
हल्द्वानी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सड़क हादसों में आए दिन लोग अपनी जान गवा रहे हैं। पहाड़ो में भी आए दिन वाहन खाई में गिरने की खबरें आ रही है। आए दिन सबसे ज्यादा मामले नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर से आए दिन सड़क हादसों और हादसों में मरने की खबर आती रहती है। हादसे का प्रमुख कारण ओवर स्पीड, नशा करके वाहन चलाना, बदहाल सड़के और बिन हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना है।
ताजा मामला नैनीताल के कालाढूंगी का है जहां फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि कालाढूंगी में नैनीताल मार्ग पर घटगड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार बहन की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार मूसाबंगर कोटाबाग निवासी कमल बुधलाकोटी के पुत्र विजय बुधलाकोटी और बेटी आकांक्षा बुधलाकोटी अपनी दीदी के घर से वापस लौट रहे थे कि नैनीताल मार्ग में घटगड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायलावस्था में हायर सेंटर भेज दिया गया। जहां गंभीर रूप से घायल आकांशा ने दम तोड़ दिया। वहीं, विजय की हालत गम्भीर बनी हुई है। गौरतलब है कि कमल बुधलाकोटी की कालाढूंगी में आभूषण की दुकान है।