उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा : खाई में गिरे पति पत्नी, दोनों की मौत, 1 महीने पहले हुई थी शादी
टिहरी गढ़वाल से दुखद खबर है। बता दें कि प्रतापनगर के दिजुला घाटी में पैदल जा रहे नवविवाहित जोडे़ की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि दोनों की एक महीने पहले ही शादी हुई थी लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी के दिचलि गाँव निवासी मोहन लाल और सिलारी निवासी गुना देवी की पिछले महीने ही शादी हुई थी। मोहनलल अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल सिलारी आया था और रविवार को दोनों वापस अपने गाँव जा रहे थे। वहीं गाड़ी ना मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर बुलाया और थोडी़ दूर तक पैदल चलने लगे।
तभी मोहन लाल की पत्नी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ी जिसे बचाने के चक्कर में मोहनलाल भी नीचे गिर गया।दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
वहीं थोड़ी देर बाद उसका दोस्त उनको लेने पहुंचा तो वहां नहीं दिखे। उसके दोस्त ने आसपास के लोगों से पूछताछ की थी तभी लोगों ने बताया कि यहां से दो लोग गए हैं लेकिन रास्ते में वो नहीं दिखे। तब कोरदी सिलारी के ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की तो रास्ते में उनका बैग मिला। वह को देखते हुए लोगों ने उनको खाई में ढूंढा तो वह 500 मीटर गहरी खाई में गिरे हुए थे। दोनों बेहोशी की हालत में थे। दोनों को बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया और। ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला ने 108 को फोन कर PHC हलेथ में फर्स्ट एड देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने अप्रैल में ही दोनों की शादी हुई थी लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई