उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिसकर्मी ने RI और स्टोर मुंशी पर लगाए गंभीर आरोप, DGP से शिकायत, एक्शन में SSP मंजूनाथ टीसी

उधमसिंह नगर : पुलिस विभाग से हड़कंप मचा देने की खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि एक पुलिसकर्मी ने अपने ही उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली में तैनात फॉलोवर कर्मचारी ने आरआई और स्टोर मुंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिसकर्मी ने आर आई और मुंशी की शिकायत कोतवाली रुद्रपुर और DGP को की है और अलग अलग शिकायती पत्र भेजे हैं।। दीपक उप्रेती का आरोप है कि उसने एसएसपी को भी 18 मई को शिकायती पत्र भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि उसका अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया।

फॉलोवर कर्मचारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ डीसी असल में आ गए हैं और उन्होंने राजपत्रित अधिकारी को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए हैं

प्रथम दृष्टया इस मामले में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फॉलोवर दीपक उप्रेती एक डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था। आरोप है कि फॉलोवर दीपक उप्रेती ड्यूटी के बजाए एक डेढ़ साल से राज्य से बाहर रह रहा था।उच्च अधिकारियों के घर में नौकरी करने की बात कह कर वो पुलिस लाइन के अधिकारियों को गुमराह करता रहा।।पकडे जाने पर आरआई और स्टोर मुंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दूसरी ओर दीपक उप्रेती का कहना है कि यह सभी आरोप झूठे हैं। दीपक उप्रेती कहना है कि बीवी के बीमार होने पर उसने छुट्टी मांगी तो उसे डीजीपी के यहां खाना बनाने के लिए भेज दिया गया। दीपक उप्रेती का आरोप है कि प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट और स्टोर मुंशी अकरम और दीवान से छुट्टी की मांगने पर उन्हें छुट्टी देने की वजाए बंगले में उसकी पिटाई की। उसकी तस्वीरें यह वायरल हो रही है। यूकेडी ने इस पर हल्ला बोल दिया है और इसकी शिकायत केंद्र तक करने की चेतावनी दी है।

वहीं SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी इस मामले को लेकर एक्शन में आ गए हैं। उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि निष्पक्ष जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *