भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हरिद्वार महाकुंभ के दौरान करोड़ों की लागत से बनी सड़क, बड़ा हिस्सा धंसा!
हरिद्वार : हरिद्वार तीर्थ नगरी के नाम से विश्व भर में मशहूर है ।यहां देश ही नहीं विदेशों से लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं लेकिन यहां की सड़कों की हालत श्रद्धालुओं की जान खतरे में डाल रही है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सवा साल पहले महाकुंभ के दौरान बनाई गई यहां एक सड़क धंस गई। गनीमत रही कि इस दौरान वह कोई मौजूद नहीं था वरना अनहोनी हो सकती थी।
बता दें कि ये घोड़ा अस्पताल शिव मूर्ति रोड पर हुई जहां आज सुबह सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया है। वह तो शुक्र मनाओ कि इस दौरान वहां कोई बड़ा वाहन या कोई राहगीर नहीं जा रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता थ। सड़क में बड़ा गड्ढा होने के बाद आनन-फानन में सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर सवा साल पहले करोड़ों की लागत से बनाई गई यह सड़क आखिर कैसे धंस गई। सवा साल पहले आयोजित महाकुंभ के दौरान करोड़ों की लागत से बनी मुख्य सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। देशभर से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं लेकिन यहां की सड़कों की जो हालत है वह दयनीय है। सरकार बड़े-बड़े दावे करती है। वोट बैंक बढ़ाने के लिए ही खानापूर्ति के तौर पर कंस्ट्रक्शन कार्य होता है। हरिद्वार को लेकर सरकार के द्वारा किए गए दावों की आज सुबह पोल खुल गई। फिलहाल अभी मरम्मत का कार्य चल रहा है।