उत्तरकाशी में तैनात जवान संजय चौहान ने पेश की इमानदारी की मिसाल, श्रद्धालु को लौटाया रुपयों से भरा पर्स
मित्रता, सेवा व सुरक्षा…इस स्लोगन पर उत्तराखंड पुलिस के जवान खरा उतर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के जवानों की सेवा भावना को देख बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु खाकी की तारीफ कर रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारों धामों की ओर रूक कर रहे हैं और भगवान के दर्शन कर रहें हैं।
वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान जगह-जगह चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। जवानर अपना खाकी का फर्ज निभा रहे हैं। यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस के जवानों का एक नया चेहरा नजर आया है। किसी ने इमानदारी की मिसाल पेश की तो किसी ने बुजुर्ग दिव्यांगों को गोदी में उठाकर उनकी भगवान के दर्शन कराने में मद मदद की।
ऐसे ही एक और वर्दीधारी ने उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी में तैनात जवान संजय चौहान की जिन्होंने ईमानदारी की मिसाल कायम की है और उत्तरकाशी पुलिस समेत पूरी उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया।
दरअसल बीते दिन 28 मई को पुलिस पंजीकरण/सत्यापन केंद्र हीना में तैनात पुलिस जवान संजय चौहान को एक पैसों से भरा पर्स मिला जिसमें 20,500 रु0 नगदी थी। उत्तरकाशी पुलिस के जवान संजय चौहान ने माइक पर अनाउंसमेंट कर पर्स को महाराष्ट्र से गंगोत्री धाम यात्रा पर आई महिला श्रद्धालु आशाबाई पांडोरंग वांगवांङ(पर्स मालिक) को वापस किया। महिला ने जवान का आभार प्रकट किया और उत्तरकाशी पुलिस समेत उत्तराखंड पुलिस की तारीफ की।