उत्तराखंड में यहां 13 साल के बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम, मां की हो चुकी है 3 साल पहले मौत
उत्तराखंड में अपराध के साथ आत्महत्या करने के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। तनाव के कारण अब तक कई लोग अपनी जिंदगी को तबाह कर चुके हैं। कोई छोटी सी गलती के लिए किसी की जान ले रहा है तो कोई छोटे से टेंशन के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है।
ऐसा ही एक आत्महत्या का ताजा मामला बिन्दुखत्ता में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है जहां एक 13 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली। इस मामले को देख पुलिस भी हैरान है कि आखिर इतने छोटे बच्चे ने किस कारण आत्महत्या की।
मिली जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के संजय नगर तृतीय निवासी राजेश कुमार का 13 साल के बेटे साहिल ने बुधवार सुबह 9 बजे लगभग फांसी लगा ली। साहिल राजकीय इण्टर कालेज में 9वीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि सुबह दादी ने किसी बात को लेकर साहिल को डांटा था। इसके बाद साहिल ने किचन में रस्सी डाल कर फांसी लगा ली। साहिल के छोटे भाई ने उसे लटके हुए देखा तो चिल्लाया और परिजनों को बताया। किचन में साहिल को रस्सी के सहारे लटका देख परिजन हक्के बक्के रह गए और तुरंत उसे सुशीला तिवारी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया और फिर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
जानकारी मिली है कि मृतक बच्ची साहिल की मां की 3 साल पहले डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी साहिल जी दो भाई और दो बहने हैं उक्त बालक की माता का 3 वर्ष पूर्व डिलीवरी के समय मौत हो गयी थी। बालक के पीछे दो भाई व दो बहनें है।