पौड़ी गढ़वाल के राकेश बने सेना में अफसर, घाटी में चाहते हैं पहली पोस्टिंग, विक्रम बत्रा की तरह…..
सीडीएस परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें एक बार फिर से उत्तराखंड के युवाओं में अपनी जीत का परचम लहराया है। बता दें कि हल्द्वानी के हिमांशु पांडे ने पहली रैंक हासिल की है। इसी के साथ और भी कई युवा हैं जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें से एक हैं पौड़ी गढ़वाल के राकेश रावत जिन्होंने इस परीक्षा में 44 वी रैंक हासिल की है और अब वह जल्द ही सेना में अफसर बनेंगे।
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के सिलबेड़ी के रहने वाले राकेश रावत ने सीडीएस में 44वीं रैंक हासिल की है। उनके परिवार में खुशी का माहौल है और घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बड़े भाई ने छोटे भाई को बधाई के साथ वेलकम टू इंडियन आर्मी कहा। बता दें कि राकेश के छोटा भाई भी भारतीय सेना में हैं।
बचपन से ही राकेश रावल रावत का सपना सेना में जाने का था पर आज उनका यह सपना पूरा हो गया है और वह जल्द ही अफसर की वर्दी पहन कर देश की रक्षा करेंगे। सेना में भर्ती होने को लेकर राकेश का कहना है कि यहां का वातावरण ऐसा ही है। जब मैंने 12वीं पास किया तो पता चला कि सीडीएस करके मैं डॉयरेक्ट आर्मी में अफसर बन सकता हूं। मैंने उसकी तैयारी शुरू की और मैं सफल हुआ।
वहीं पहली पोस्टिंग कहां हो इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पहली पोस्टिंग पोस्टिंग कश्मीर मिले। न्यूज पेपर, खबरों से पता चलता है कि कश्मीर में कितनी सारी दिक्कतें हो रही हैं। इस वक्त तो आतंकी टारगेट किलिंग कर रहे हैं। अगर मुझे कश्मीर की पोस्टिंग मिलती है तो मैं जरूर वहां के हालात सुधारने की कोशिश करूंगा। राकेश ने कहाकि ये फैसला सुप्रीम अथॉरिटी ही लेती है और हमको उसी तरह काम करना होता है लेकिन ग्राउंड में तस्वीर अलग होती है। हम ग्राउंड पर जो काम करते हैं उससे काफी फर्क पड़ता है।
राकेश ने कहा कि आपने शेरशाह फिल्म में देखा कि कैसे विक्रम बत्रा वहां के आम लोगों से दोस्ती बनाते हैं, उनके लोकप्रिय हो जाते हैं। अगर वो विक्रम बत्रा की तरह कश्मीर जाते हैं और निश्चित रूप से घाटी की तस्वीर बदल सकती है। राकेश ने कहा कि वह भी विक्रम बत्रा की तरह घाटी के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं।