उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कहा- क्रिमिनल और दागी नेताओं के लिए पार्टी में जगह नहीं

रुड़की : आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंके हैं। आप जीत हासिल करने के लिए अभी से जी तोड़ मेहनत कर रही है। आप ने जनता को 300 यूनिच फ्री बिजली देने की घोषणा भी की है।। वहीं दिल्ली से दिग्गजों का आना भी देवभूमि में जारी है। बता दें कि आज शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज उत्तराखंड दौरे पर रहे जहाँ पहले उत्तराखंड के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर उनका कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य सवागत किया गया जिसके बाद वह जीवनदीप आश्रम के श्री शतचण्डी महायज्ञ में शामिल हुए जिसके बाद उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता के सामने आज एक तरफ भाजपा है जिसमे कई मुख्यमंत्री बदले गए पर प्रदेश की जनता को यह संतुष्ट नही कर पाए उन्होंने कहा कि आज बिजली आम आदमी की ज़रूरत है और उसे मुफ्त करना बहुत ज़रूरी है।

उन्होंने क्या उत्तराखंड के कांग्रेस से बागी हुए 11 विधायकों को पार्टी में शामिल किया जाएगा तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई विचार नही बल्कि आम आदमी पार्टी में क्रिमनल और दागी नेताओ के लिए कोई जगह नहीं है जिससे साफ दिखाई देने लगा कि अब उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बहुत सोच समझ कर कदम रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *