दिल्ली से आ रहे हैं उत्तराखंड तो हो जाइए सावधान, युवक को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश
उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों का जाल बिछा हुआ है जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अलग अलग तरीकों से पैसों की धोखाधड़ी की जा रही है जिससे लोग परेशान है. लेकिन अब उत्तराखंड में जहर खुरानी भी एक्टिव हो गए हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुर है.
जी हां बता दें कि दिल्ली से उत्तराखंड के गदरपुर आ रहे एक युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया. युवक इस्लामनगर, गदरपुर निवासी है जिसका नाम नदीम खान पुत्र नियाज खान है. युवक ने बताया कि 30 जून की शाम वह दिल्ली से रुद्रपुर के लिए बस में बैठा था। तभी उसके बगल में एक अन्य युवक आकर बैठ गया। दोनों के बीच बातचीत हुए।
वहीं कुछ देर बाद युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की जो उसने पी ली। इसके कुछ समय बाद वह बस में बेहोश हो गया और डीडी चौक पर पड़ा रहा।युवक का आरोप है कि वो युवक उसका बैग ले गया जिसमे 1. 25 लाख, सोने की अंगूठी, चेन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, दो एटीएम, मोबाइल थे। जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की औऱ वो डीडी चौक पर बेहोश मिला। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने दोनों बैंक की स्टेटमेंट चेक किए तो दोनों खातों से 5.40 लाख रुपये भी गायब थे।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने औऱ अपने सामान की बरामदगी की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, इसके लिए रोडवेज स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।