टिहरी की बेटी स्वाति नेगी उडाएगी वायुसेना का फाइटर प्लेन, फ्लाइंग ऑफिसर में चयन

टिहरी की होनहार बेटी स्वाति नेगी का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है. स्वाति की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके परिवार समेत क्षेत्र के लोगों ने उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है.

आपको बता दें कि चंबा विकासखंड के जद्दर गांव की रहने वाली स्वाति नेगी (23) का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर हुआ है. स्वाति की प्राथमिक शिक्षा दून पब्लिक स्कूल, भागीरथीपुरम में हुई। 10-12वीं की पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से की। उसके बाद स्वाति ने बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद के लिए कड़ी मेहनत की। स्वाति के पिता टीएचडीसी ऋषिकेश में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। मां रजनी नेगी गृहिणी हैं। स्वाति के दादा बचन सिंह नेगी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर गांव की बेटी स्वाति का चयन परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार को गर्व है अपनी बेटी पर। इसी के साथ गांव वालों को भी फक्र है कि उनके गांव की बेटी सेना में जाकर देश की रक्षा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *