अचानक आक्रोशित होकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा सिपाही, SSP मंजूनाथ ने पिलाया जूस,जानिए क्या है पूरा मामला
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में बीते दिनों कुछ युवकों ने लाइन के अंदर घुसने की कोशिश की थी जिसको सिपाही ने रोका था और आपस में इनका विवाद हो गया था. वहीं इस दौरान सिपाही के हाथ झुलस गए थे. उसका उपचार चल रहा है.
वहीं झुलसा सिपाही अचानक आज एसएसपी के दफ्तर पहुंच गया। जिससे वहां तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने सिपाही को कमरे में बैठाया। इसके बाद सिपाही की पत्नी भी वहां पहुंच गई। सिपाही दर्द से कराह रहा था और एसएसपी से मिलने की रट लगाए थेे।
सिपाही ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से जिला अस्पताल में इलाज ठीक ढंग से नहीं होने और विभाग द्वारा सुध नहीं लेने का आरोप लगाया और अपनी नाराजगी जाहिर की। सिपाही ने कहा कि डॉक्टर उसे देखने नहीं आ रहे हैं. उसे लावारिस की तरह छोड़ दिया है। विभाग भी सुध नहीं ले रहा. एसएसपी ने सिपाही को पानी और जूस पिलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाई और बेहतर इलाज के लिए सिपाही को हल्द्वानी भिजवा दिया. बता दें कि दो दिन पहले पुलिस लाइन में जबरन घुसने को लेकर विवाद हो गया था।अ