बदरीनाथ धाम पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज, कब्जा करने की दी थी चेतावनी, video वायर

देहरादून : बीते दिनों सोशल मीडिया पर मुस्लिम व्यक्ति का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमे व्यक्ति हिंदू घर्म के आस्था का प्रतीक बदरीनाथ धाम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है और उसे मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बता रहा है। साथ ही वो उस पर कब्जा करने की चेतावनी भी दे रहा है जिसके बाद रायपुर थाने में पुलिस ने तहरीर पर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि इस मामले में आचार्य जगदंबा प्रसाद पंत निवासी डांडा लखौंड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. योगेंद्र सिंह रावत को मंगलवार को तहरीर दी। इसमें आचार्य पंत ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा उक्त वीडियो उन्होंने 26 जुलाई को देखा। इसमें आरोपित युवक की तरफ से की गई टिप्पणी जिससे हिंदू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। इसके बाद एसएसपी ने रायपुर थाना पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आचार्य जगदंबा प्रसाद पंत की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने, विभिन्न संप्रदायों के बीच शत्रुता व घृणा पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है। बताया कि आरोपित की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *