मतगणना से चंद घंटे पहले अलग अवतार में दिखे सीएम धामी, गुनगुनाया पहाड़ी गीत, बेहद खुश आए नजर
देहरादून : 10 मार्च यानी की चंद घंटे बाद उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी? कौन हारेगा और कौन जीतेगा, इसका फैसला हो जाएगा। किसका दावा फेल होगा और किसका दावा सटीक बैठेगा वो चंद घंटे बाद पता चल जाएगा। एग्जिट पोल कितना गलत साबित होता है और कितना सही ये भी पता चल जाएगा। बस चंद घंटे का इंतजार है। प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई है। वहीं मतगणना से चंद घंटे पहले सीएम धामी एक अलग ही अवतार में नजर आए। इस अवतार में वो बेहद खुश नजर आए। सीएम धामी अपनी और भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त हैं और जीत की झलक उनके चेहरे पर आज राजभवन में साफ दिखी। सीएम धामी बेडू पाको बारह मासो गाना गाने हुए नजर आए।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे जहां उन्हों महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। सीएम धामी ने राजभवन में चल रहे बसंत उत्सव में प्रतिभाग किया और साथ ही आईटीबीपी के जवानों के साथ बैंड की धुन पर बेडू पाको बारह मासो गाना गाया। सीएम के चेहरे की खुशी और नूर देख, ऐसा लग रहा है मानो सीएम को अपनी और अपनी पार्टी की जीत पर पूरा विश्वास हो। मानो सीएम को पता है कि भाजपा ही सत्ता में आएगी। मतगणना और जीत हार की टेंशन को दूर कर सीएम धामी ने पहाड़ी गाने पर जमकर सुर बिखेरे।