देवदार का पेड़ टूटने से उत्तरकाशी में मची भगदड़, देवलांग मेले में बड़ा हादसा होते होते टला
उत्तरकाशी में होने वाले प्रसिद्ध पौराणिक देवलांग मेले में देवदार का पेड़ टूटने से भगदड़ मच गई। देवदार के पेड़ का अगला भाग टूटने से कई लोग घायल हो गए। ये घटना तब हुई जब दो समूह देवलांग को डंडों के सहारे खड़े कर रहे थे। तभी अचानक से देवदार के पेड़ का अगला हिस्सा टूट गया और कई लोग घायल हो गए। गनमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के रवांई क्षेत्र के बनाल ठकराल पट्टी में प्रसिद्ध पौराणिक देवलांग मेला हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमें राजा रघुनाथ मंदिर में क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बड़ा देवदार का पेड़ लाया जाता है। जिसके बाद मंदिर के आंगन में आग जलाकर पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक दो समूहों साठी व पानसाई के द्वारा उसे डंडों के सहारे से खड़ा किया जाता है। मेलार्थी पूरा पेड़ देवलांग जलने तक मेला स्थल पर ही रहते हैं।