हरिद्वार के अभिषेक गौड़ को बड़ी राहत, शक्तिमान प्रकरण में कोर्ट ने किया दोषमुक्त, युवा साथियों ने किया स्वागत
उत्तराखंड की राजनीति में साल 2016 से चल रहे शक्तिमान प्रकरण में आज देहरादून सीजेएम कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं अभिषेक गौड को दोषमुक्त घोषित कर दिया है।
दरअसल, साल 2016 में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए घुड़सवार पुलिस भी तैनात थी। लेकिन धक्का-मुक्की के बीच पुलिस विभाग के शक्तिमान घोड़े की एक टांग टूट गई। जिसके बाद इस मामले का आरोप तत्कालीन मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं हरिद्वार निवासी अभिषेक गौड पर लगा था। वहीं पूरे मामले ने तूल तब पकड़ा, जब इलाज के दौरान शक्तिमान घोड़े की मौत हो गई।
लिहाजा, उस दौरान विधायक गणेश जोशी एवं अभिषेक गौड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी लिया गया था। वहीं पूरे प्रकरण में गणेश जोशी ने यह तक कह डाला था कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हो गए, तो उनके पैर काट दिए जाएं। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं दोषी पाया गया तो हर सजा के लिए तैयार हूं। जिसके बाद से ही मामला कोर्ट में लंबित चल रहा था। लेकिन कल गुरुवार को, सीजेएम कोर्ट में इस प्रकरण को लेकर हुई सुनवाई में कोर्ट ने गणेश जोशी एवं अभिषेक गौड को दोष मुक्त करार दे दिया है।
इसी खुशी में आज हरिद्वार के युवा साथियों ने ललतारो पुल के निकट बांके बिहारी गेस्ट हाउस में समाज सेवी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी युवाओं ने एकत्रित होकर न्यायपालिका का आभार व्यक्त किया एवं अभिषेक गौड का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद मिश्रा ,अनुराग खेवड़िया, अंकित पारीक, रोहित शुक्ला ,नमन भल्ला,राम प्रसाद गौड,किशन बजाज ,उज्जवल पंडित ,गौरव मेहता, सनी पवार पुलकित कुकरेजा, करण पंडित, संजय शर्मा ,दीपक शर्मा ,आशीष पंत,अनुज गौड़,विकास कुमार आदि अनेक युवा उपस्थित रहे !