जनरल बिपिन रावत के बाद कौन होगा देश का अगल CDS? इनका नाम चल रहा सबसे आगे

नई दिल्ली: देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत को हमने खो दिया। 8 दिसंबप को वायुसेना का विमान हादसे का शिकार हो गया जिसमे बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। पूरे देश आज सदमे में है। सीडीएस का यू अचानक चले जाना देश के लिए झटका और एक अपूरणीय क्षति है। 2 दिन से श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है. बिपिन रावत के निधन ने देश के सुरक्षा तंत्र से जुड़े सबसे बड़े पद को खाली कर दिया है, जिसे शीघ्रता से भरने के लिए सरकार जल्‍द ही प्रक्रिया शुरू करने वाली है. ऐसे में सवाल यह है कि देश का अगला सीडीएस कौन होगा? 

इनका नाम सबसे आगे

आपको बता दें कि देश के अगले सीडीएस के लिए तीन नाम सामने आ रहे हैं। जिसमे सबसे आगे नाम आर्मी चीफ जनरल एम.एम.नरवणे का है। नरवणे के नाम पर सहमति बनने की लग रही है. अनुमान है कि अगले सीडीएस के तौर पर सरकार तीनों सेनाओं यानी कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के चीफ के नाम पर चर्चा कर सकती है. लिहाजा जनरल नरवणे के अलावा एयरफोर्स चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर.हरि कुमार भी इस पद के उम्‍मीदवारों में शामिल हो सकते हैं. 

बता दें कि एक तरफ पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सैन्‍य टकराव चल रहा है, वहीं भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सीडीएस के पद पर जल्‍द नियुक्ति करना बेहद जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार इस पद के लिए तय किए गए सारे पैरामीटर्स के आधार पर जल्‍द ही प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए तीनों सेनाओं की सिफारिश के आधार पर पैनल बनाया जाएगा और जल्‍द ही नए सीडीएस के नाम का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि कुन्नूर हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) की आपात बैठक भी बुलाई थी. 

आपको बता दें कि 2019 31 दिसंबर को जनरल रावत अगले सीडीएस की नियुक्ति सीडीएस के तौर पर हुई थी और उनका कार्यकाल मार्च 2023 में पूरा हो रहा था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *