विपक्ष करता रह गया विरोध, यहां लगी अग्निवीर बनने के लिए होड़, 3 दिन में आए इतने आवेदन
अग्निपथ योजना का विपक्ष समेत युवाओं ने जमकर विरोध किया. युवाओं ने आगजनी की. ट्रैंने सरकारी वाहन फूंके गए. पुलिस ने कईयों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए और कार्रवाई की। वहीं भले ही युवाओं ने ये किया लेकिन अब अग्निवीर बनने की युवाओं में होड़ मची हुई है। युवा भर्ती में भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि अग्निवीर के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है. अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्रिनवीर बनने के लिए पिछले 3 दिनों में कुल 94,281 आवेदन आ चुके हैं. वायुसेना के मुताबिक, 27 जून यानि सोमवार सुबह 10.30 तक कुल 94,281 अभ्यर्थियों ने वायुसेना की वेबसाइट पर वायु-अग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. 24 जून की सुबह ऑनलाइन आवदेन शुरु हुआ था जो 5 जुलाई तक चलेगा. आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत ये पहली भर्ती प्रक्रिया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत थलसेना और नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरु होगा.
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर चाल साल के लिए की जाएगी. बता दें कि अग्निवीर वायु किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग भारतीय वायु सेना में एक अलग रैंक होगी. हांलाकि, भर्ती के बाद चार साल की सेवा पूरी करने के बाद वायु अग्रिवीर को भारतीय वायु सेना में परमानेंट नौकरी करने के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा.