25 साल के एयरफोर्स ऑफिसर ने की यूनिफॉर्म में आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा, सॉरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना के एक ऑफिसर ने आज बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

जानकारी मिली है कि मृतक जयदत्त सिंह (25) ग्वालियर के महाराजपुरा एयर बेस की इंजीनियरिंग शाखा में फ्लाइंग अधिकारी के पद पर तैनात था जो की गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे और जनवरी में उनका ट्रांसफर ग्वालियर हुआ था।

एएसपी ने बताया कि फ्लाइंग आफिसर जयदत्त सिंह ने बुधवार सुबह को अपने हास्टल के कमरे में कथित तौर पर पंखे से फांसी के फंदे से लटका मिला। इस दौरान अधिकारी ने यूनिफॉर्म पहनी हुई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि सिंह को सुबह 6 बजे ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था लेकिन काम पर जाने से पहले उसने यह कदम उठा लिया।  सिंह अविवाहित थे और हास्टल में रहते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को मौके से डायरी से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि हैप्पी बर्थ डे पापा… सॉरी। इसका मतलब पुलिस को समझ नहीं आ रहा है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आज उसके पिता का जन्मदिन है या आने वाला है। परिवार वालों के ग्वालियर आने और पूछताछ के बार स्थिति साफ होगी। एएसपी का कहना है कि जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उस आधार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!