अल्मोड़ा SSP की टीम का कमाल, चुनाव से पहले नशे की बड़ी खेप की बरामद, 12 लाख से अधिक कीमत

अल्मोड़ा के कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी की टीम को चुनाव से पहले बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि अल्मोड़ा की भतरौजखान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि अल्मोड़ा के कप्तान ने टीम को साफ निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले और नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को बक्सा ना जाए।अल्मोड़ा कप्तान ने अपनी टीम को फिल्डिंग में लगाया और चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी हासिल की है।

अल्मोड़ा के कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा में जगह-जगह चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धरपकड़ जारी है।

बता दें कि आज थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग चौकी तिराहा भिकियासैण में कार चालक व्यक्ति के कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों और 01 साड़ी के कट्टे एवं 02 बैगों में कुल 80.50 किलोग्राम गांजा बरामद किया और मौके से बालम सिंह रावत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया साथ ही थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और साथ ही नशे में प्रयोग की गई कार को सीज किया।

थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि कि आरोपी गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात क्षेत्र से खरीद कर रामनगर बेचने के लिए ले जा रहा थ । विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्त-
1- बालम सिंह रावत पुत्र बख्तावर सिंह, उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम रणथमल, तहसील मौलेखाल जिला अल्मोड़ा हाल निवासी हाल- सक्खनपुर, पो0- पीरूमदारा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल।
बरामदगी – कुल 80.50 किलोग्राम गांजा
कीमत- 12,07500/- रूपये

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष अनीश अहमद, थाना भतरौजखान
2- उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह नेगी, चौकी प्रभारी भिकियासैण
3- का0 नवीन पाण्डे,
4- का0 शमीम
5- का0 श्याम सुन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *