VIDEO : मुसीबत में घबराएं नहीं, अल्मोड़ा पुलिस है ना, SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी की जिलेवासियों और पर्यटकों से अपील

अल्मोड़ा : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ी जिलों में लोगों का हाल बेहला है औऱ जीवन अस्त व्यस्त है। बर्फबारी के कारण कई वाहन अभी भी फंसे हुए हैं। पोलिंग पार्टियों के वाहन बर्फबारी के बीच फंसे हुए हैं जिनके लिए पुलिस मददगार साबित हो रही है। पहाड़ी जिले चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, उत्तरकाशी समेत पिथौरागढ़ में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है जिससे कई मार्ग अवरुद्ध हैं। जिनको क्लीयर भी किया गया और किया जा रहा है। ऐसे मौसम से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

वहीं इस बीच अल्मोड़ा में बर्फबारी को देखते हुए अल्मोड़ा एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपद वासियों/पर्यटको से अपील है कि अगर आप कहीं पर भी फंसे हुए हैं कृपया घबरायें नहीं। डायल 112 पर कॉल करें और पुलिस से मदद मांगे। अल्मोड़ा एसएसपी ने जानकारी दी कि अल्मोड़ा की विभिन्न पुलिस टीमे, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें सभी बंद सड़कों को खोलने में जुटी हुई है। एसएसपी ने अपील करते हुुए कहा कि कृपया धैर्य बनाएं रखें।

एसएसपी ने कहा कि घर में आप यदि अंगीठी जलाते हैं तो रात भर न जलाएं, किसी भी प्रकार की मदद के लिए 112 पर संपर्क करें।अल्मोड़ा पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *