अल्मोड़ा SSP की कप्तानी और टीम की बेहतर फिल्डिंग ने गिराए कई विकेट, कार से 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद

आगामी चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने और वर्तमान में राजनैतिक दलों के समेत जनता से आचार संहिता का पालन कराने के लिए अल्मोड़ा पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा पुलिस को अभी तक कई बड़ी कामयाबियां हासिल हो चुकी है। इसमें एक ओर कामयाबी जुड़ गई है वो हैं चौखुटिया पुलिस और उड़नदस्ता टीम की। जी हां बता दें कि चौखुटिय पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान 2 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है।

आपको बता दें कि अल्मोडा के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अपनी टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा ना जाए। इसी के साथ नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अल्मोड़ा एसएसपी ने फील्डिंग बिछाई और इस पर टीम को कामयाबी हासिल हुए। एसएसपी की बेटिंग और उनकी टीम की फिल्डिंग ने अब तक कइयों के विकेट गिरा दिए हैं।

बता दें कि 23 जनवरी को FST चौखुटिया और FST गनाई टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत रामघाट मासी के पासफोर्ड एण्डीवर (UK 18E-633) को रोक कर चेक किया तो  कार में सवार चालक सिद्धार्थ रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत निवासी वैशाली कालोनी संस्कृति होम्स थाना काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर, (चालक) और  सुबोध गौड पुत्र गोविन्द राम गौड निवासी ग्राम गैंड पो0/ थाना गैरसैण जिला चमोला के कब्जे से 02 लाख 34 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए। राज्य में आचार संहित प्रभावी होने के कारण इतनी अधिक मात्रा में नकद धनराशि रखने और ले जाने के वैध कागजात प्रस्तुत ना कर पाने के कारण उक्त धनराशि के चुनाव में दुरूपयोग की संभावना को देखते हुए बरामदा धनराशि को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी टीम

1- रमेश चन्द्र पाण्डे (मजिस्ट्रेट/प्रभारी FST चौखुटिया )

2- मनोज कुमार (मजिस्ट्रेट/प्रभारी FST गनाई )

3- उनि देवेन्द्र सिंह राणा (FST चौखुटिया)

04-उनि सौरभ भारती (FST गनाई)

05-कानि 136  नापु दीपक कुमार (FST चौखुटिया)

06-कानि 108 ना0पु0 लक्ष्मण कुमार (FST गनाई)

07-कानि 310 ना0पु0 दीपक रौतेला (FST गनाई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *