उत्तराखंड में गजब की राजनीति : चुनावी मैदान में पति को टक्कर देगी पत्नी

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बार का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है। साथ ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के रास्ते में निर्दलीय रोड़ा बने हैं। कई बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इस बीच उत्तराखंड में अल्मोड़ा से एक दिलचस्प खबर है। जी हां एक ओर जहां कांग्रेस बीजेपी आपस में एक दूसरे को टक्कर दे रही है तो वहीं अल्मोड़ा में एक पत्नी पति के खिलाफ चुनाव के मैदान में उतर आई है।

जी हां हम बात कर रहे हैं सोमेश्वर की विधानसभा सीट की जहां पति-पत्नी ने चुनावी ताल ठोक दी है। यहां पति सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वही पत्नी निर्दलीय चुनावी मैदान पर हैं।आपको बता दें कि अल्मोड़ा के सोमेश्वर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने बलवंत आर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं उनकी पत्नी मधुबाला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

जानकारी मिली है कि नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन जहां पति बलवंत आरओ के ऑफिस में बैठ कर इंतजार कर रहे थे कि पत्नी आकर अपना नाम वापस लेंगी। तो वहीं पत्नी रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस पहुंची तो सही लेकिन जरा देर से। बताया जा रहा है कि वह इस दौरान चुनावी क्षेत्र में प्रचार कर रही थीं। हालांकि इसके कुछ देर के बाद बलवंत खुद भी प्रचार प्रसार के लिए निकल पड़े।

अब दोनों पति पत्नी ही सोमेश्वर की जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। एक तरफ जहां बड़े कद के नेताओं के बीच हमें मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं सोमेश्वर सीट पर पति-पत्नी की टक्कर भी यादगार रहने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि सोमेश्वर की जनता पत्नी को पति से आगे रखती है या फिर पति को पत्नी से। 10 मार्च को परिणाम हम सबके सामने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *