हरक के निष्कासन और कांग्रेस ज्वॉइन करने की खबर के बीच ‘चैंपियन’ का पत्र वायरल, कही ये बात
हरिद्वार : हरक सिंह को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है. अब खबर है कि वो कल कांग्रेस ज्वॉइन कर लेंगे। आज वो दिल्ली में ही हैं। वहीं हरक के साथ भाजपा छोड़ने की खबर का खंडन करते हुए उमेश काऊ ने कहा कि वो मरते दम तक भाजपा में रहेंगे। वहीं हरक सिंह रावत के साथ कई विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर थी जिनमे एक नाम खानपुर से विधायक प्रणव चैंपियन का भी लिया जा रहा था हालांकि उन्होंने खुद ऐसा बयान नहीं दिया।
लेकिन ये खबर इसलिए फैली क्योंकि वो अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग पार्टी से कर रहे थे और जब हरक को पार्टी से निष्कासित किया गया तो साफ हो गया कि बहू के लिए टिकट की मांग करने पर हरक को निकाला गया ऐसे में खबर आई कि अगर प्रणव चैंपियन की पत्नी को टिकट नहीं दिया तो वो भी कांग्रेस ज्वाइन करेंगे लेकिन उन्होंने सिरे से इसे नकारा है। पत्र जारी कर विधायक ने कहा कि मेरे बारे में गलत सूचनाएं विभिन्न प्रेस के माध्यम से कही जा रही है कोई कांग्ेस को लेकर कही कोई बात है, वह पूर्णतय गलत है एवं मैं उसका खंडन करता हूं. कहा कि मैंभाजपा का समर्पित कार्यकर्ता था, हूं और रहूंगा एंव पूरी निष्ठा के साथ भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करुंगा।
हम इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।