उत्तराखंड भाजपा को झटका देने वाली एक और खबर, सीटिंग विधायक निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा से दो वार विधायक रहे राजकुमार ठुकराल को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दिया जिससे विधायक और उनके समर्थकों में नाराजगी है। वहीं बीती रात उनके समर्थक राजकुमार ठुकराल के आवास पर पहुंचे औऱ मीडिया से बात कर रोष व्यक्त किया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कभी उन्होंने किसी को जेल नहीं भेजा और ना किसी का पैसा खाया तो फिर उनके साथ अन्याय क्यों हुआ।

वहीं आज सुबह ठुकराल ने अपने आवास पर समर्थकों को बुलाया था और कहा था कि जो उनके समर्थक कहेंगे वो वहीं करेंगे। तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि समर्थकों ने राजकुमार ठुकराल के निर्दलीय लड़ने की बात कही है और कहा जा रहा है कि राजकुमार ठुकराल निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसका ऐलान खुद अब तक राजकुमार ठुकराल ने नहीं किया है। लेकिन खबर है कि वह आज ही नामांकन भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने राजकुमार ठुकराल का टिकट काटकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को रुद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है ठुकराल के मैदान में कूदने से रुद्रपुर विधानसभा में लड़ाई कांटे की हो जायेगी।वहीं चुनावी पंडितों की मानें तो टिकट की घैषणा के बाद ठुकराल के चाहने वालों ने पाला बदलना शुरू कर दी है,ऐसे में ठुकराल का चुनावी समय में उतारने से कोई बड़ा फक्र नहीं पड़ने वाला है,लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सिमटकर रह जायेगी।फिर मतदाता भी काफी जागरुक है,वह अपना वोट कतई गड्डे में नहीं डालेगा। ऐसे में ठुकराल का चुनाव लडना घाटे की सौदा ही साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!