मुस्लिम यूनिवर्सिटी मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर, CM धामी ने दिया बड़ा बयान, जुमे की नमाज की छुट्टी का पत्र viral
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है और डोर टू डोर जाकर वोटरों से वोट की अपील की जा रही है लेकिन इन सबके बीच पार्टियां एक दूसरे पर वार करने से भी नहीं चूक रही है। इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान से मानों भूचाल आ गया है। पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के दावे कर रही है। वहीं कांग्रेस की ऐसी ही एक घोषणा ने उत्तराखंड की राजनीति में आज हलचल पैदा कर दी है।
आपको बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि उनकी हरीश रावत से बात हुई है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी हालांकि अगले दिन पत्रकारों द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हरीश रावत के सामने कई मुद्दे रखे थे जिनमे से ये एक है ताकि मुस्लिम समाज के लोग पढ़सके। वहीं इस बयान पर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर कई मंत्री विधायकों ने कांग्रेस पर हमला किया।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद का हरीश रावत के दावे के साथ ही मुस्लिम यूनिवर्सिटी खुलने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सिसायत में हलचल मच गई। वहीं बीजेपी ने इस मामले को लपक लिया। और इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बड़ा बयान भी सामने आया है।
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस देश आजाद होने से लेकर आजतक तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा न्याय की बात की है और किसी के साथ अन्याय न हो इसका बात का भी ध्यान रखा है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ चारधाम की बात करती है और दूसरी तरफ इस देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की पैरवी करती है। इसके कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट होती है कि वो चारधाम में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाकर क्या दर्शाना चाहती है। सीएम ने कहा कि हरीश रावत पहले से ही इसके समर्थक रहे हैं, इसके लिए उनके शासनकाल में तो शुक्रवार (जुमे) की नमाज की भी छुट्टी हुआ करती थी।