देश के लिए बुरी खबर, सेना का विमान क्रैश, मेजर रोहित और मेजर अनुज शहीद
पूरे देश के लिए जम्मू कश्मीर से बुरी खबर है बता दे कि आज देश में दो जांबाजों को खो दिया। बता दें कि बीते शाम खबर आई कि देश के दो जवान शहीद हो गए हैं। मंगलवार को भारतीय सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट घायल हो गए। जम्मू- कश्मीर के पटनीटॉप इलाके के पास ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दोनों पायलट मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत ने दम तोड़ दिया।
सेना ने एक बयान में कहा, ‘आज पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान, भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर उधमपुर जिले के शिव गढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान के अनुसार हेलीकॉप्टर क्रैश लैंडिंग के दौरान दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। सेना ने दोनों पायलटों की शहादत को नमन किया और सलाम किया।