उत्तराखंड समेत देश के लिए बुरी खबर, देवभूमि का लाल देश के लिए शहीद, प्रयागराज से दिल्ली आ रहे थे
चमोली : उत्तराखंड समेत देश के लिए शुक्रवार का दिन अमंगल रहा। आज उत्तराखंड ने जांबाज को खो दिया। देश की रक्षा करते हुए चमोली मूल निवासी और वर्तमान में देहरादून निवासी बंगाल इंजीनियर में तैनात सचिन कंडवाल देश के लिए शहीद हो गए। जानकारी मिली है कि सचिन कंडवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बंगाल इंजीनियर में तैनात जवान सचिन कंडवाल 26 साल के थे, जिनकी प्रयागराज से दिल्ली आते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सचिव ऑन ड्यूटी थे।
मिली जानकारी के अनुसार 26 साल के शहीद सचिन कंडवाल चमोली के कंडवाल गांव के थे। हाल ही में सचिन कंडवाल की सगाई हुई थी। घर वाले बेटे के सिर पर सहरा सजाने और घर में बहू लाने की दिल में खुशी लिए बैठे थे लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि अब बेटे का हंसला खेलता चेहरा कभी नहीं देख पाएंगे ना उसके सिर पर सहरा बांध पाएंगे। क्या मालूम था कि सचिन तिरंगे में लिपटे आएंगे। इस खबर से परिवार समेत सचिन के गांव में शोक की लहर है। आस पड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जताया दुख
वहीं जवान के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. पूर्व सीएम ने कहा है कि सैनी धाम उत्तराखंड अपने वीर शहीद के बलिदान को शत-शत नमन करता है। सीएम ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शहीद के परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार सदैव शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं।