उत्तराखंड के लिए बुरी खबर, ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबने से 25 साल का जवान शहीद
खटीमा : उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान आईटीबीपी के 25 साल के जवान राकेश प्रजापति पुत्र सुरली प्रजापति शहीद हो गए। जानकारी मिली है कि ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में तैरने के दौरान वो शहीद हुए। जवान के शहादत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही गांव में शोक की लहर है। जवान का पार्थिव शरीर देर सायं बग्घा 54 पहुंचने की सूचना है।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान आईटीबीपी के कमांडो राकेश प्रजापति यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है। जवान गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों के साथ नदी क्रॉसिंग की ट्रेनिंग कर रहा था। बग्घा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मसिंह दसौनी ने बताया कि जवान राकेश प्रजापति ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गए, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद राकेश ने हाईस्कूल बग्घा 54 से 2012 में हुआ था। राकेश 20 फरवरी 2017 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। इस समय राकेश एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग पंचकुला में कर रहे थे। सुरली प्रजापति और गीता प्रजापति के तीन बेटे हैं जिसमें राकेश बससे छोटे हैं। राकेश से दो बड़े भाई राजेंद्र प्रजापति, रामेंद्र प्रजापति हैं। रामेंद्र इस समय आईटीबीपी की ट्रेनिंग राजस्थान में ले रहे है। राकेश की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।