हरिद्वार से बुरी खबर : रिश्तेदारी में करवाचौथ मना कर लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सढौली निवासी दो सगे भाइयों और उनके परिवार के लिए रविवार का दिन काल साबित हुआ। दरअसल दो भाई जयपाल सिंह सैनी (50) व मुनेश कुमार सैनी (48) पुत्र स्वर्गीय सुखबीर सिंह सैनी बीती रात हरचंदपुर गांव में अपने रिश्तेदारी में करवाचौथ मनाकर अपने गांव सढोली लौट रहे थे। जैसे ही वो मखदुमपुर गांव के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए, मौके पर पहुंची पुलिस नल 108 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस खबर से मृतकों के घर में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार सढौली गांव निवासी दो सगे भाई करवा चौथ दिवस पर अपनी रिश्तेदारी में हरचंदपुर गांव से वापस अपने गांव सढौली आ रहे थे। रात में अचानक आई तेज बारिश और आंधी के दौरान बाईक सवार मखदुमपुर के निकट मेन रोड पर एक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों भाई गम्भीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची लखनौता चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। 108 से दोनों घायल व्यक्तियों को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया है। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। थाना झबरेड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। अचानक गांव में हुई इस घटना से पूरे गांव में गम का माहौल है. झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हुई है, और बाईक खड़ी हुई ट्राली से टकराई है, दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *