उत्तराखंड से बुरी खबर : यहां बर्फ में दबे मिले दो पर्यटकों के शव, दिल दहला देगी तस्वीर
औली : नए साल का आगाज हो चुका है। बाहरी राज्यों से लोग उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों मसूरी , नैनीताल, औली, चोपता में लोगों की भीड़ जमा है। ऐसे में पुलिस प्रशसान लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि ध्यान से यात्रा करें और अपना ध्यान रखे लेकिन लोग फिर भी रिस्क ले रहे हैं. बता दें कि बुरी खबर औली से है जहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे दो पर्यटकों के शव औली में बर्फ से ढके मिले हैं। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और साथ ही जांच में जुटे हैं कि ये पर्यटक कहां से आए थे और किसके साथ कहां ठहरे थे।
मिली जानकारी के अनुसार औली से करीब 5 किलोमीटर ऊपर गौरसों बुग्याल के पास दो पर्यटकों के शव बर्फ से ढके मिले। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिस किसी ने ये तस्वीर देखी उनका दिल दहल गया। जानकारी मिली है कि इसकी सूचना बीती देर शाम किसी पर्यटक ने वन विभाग को दी। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। मौके पर रेंज आफिसर चेतना कांडपाल ने संबंधित अनुभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा। सूचना सही निकली। मौके पर बर्फ से ढके दो पर्यटकों के शव बरामद हुए। दोनों शव पुरूषों के ही थे।
वन विभाग ने इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि ये मृतक पर्यटक कहाँ के है और किसके साथ यहां आए थे, औऱ कहां ठहरे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो दोनों के शव आधे ढके हुए थे।