विजय बहुगुणा का बड़ा हमला, कहा-हरीश रावत के लिए राजनीतिक ‘मौत का कुआं’ साबित होगा लालकुआं
हल्द्वानी : उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब राजनैतिक दलों के नेता प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तराखंड आकर वोट की अपील करेंगे जिसमे पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। वहीं प्रचार प्रसार के दौरान नेता एक-दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे। प्रचार प्रसार का होना भी प्रचार का ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।
बीते दिन हल्द्वानी में हरीश रावत ने कांग्रेस की बुकलेट लांच करते समय भाजपा पर हमला करते हुए सैनिकाें का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा कि वह ऐसे दिखाती है जैसे पाकिस्तान को जवाब मोदी के बाद से ही सेना ने देना शुरू किया है। यह पूर्व में जीते गए युद्धों में हिस्सा लिए सैनिकों का अपमान है। वहीं आज पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर जुबानी हमला किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड को देश के सबसे विकसित राज्य के तौर पर देखना चाहते हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें राज्य से भावनात्मक लगाव है। दून और हल्द्वानी में पीएम की रैली से पूरा माहौल बदल चुका है। वहीं, लालकुआं विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बहुगुणा ने कहा कि लालकुआं हरदा के लिए राजनैतिक मौत का कुआं साबित होगा।
शनिवार दोपहर भाजपा संभाग कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि दो साल कोविड की वजह से हर सेक्टर के काम प्रभावित रहे। लेकिन हालात सुधरते ही राज्य सरकार अपने सभी वादे पूरे करने में जुट गई। चुनाव को लेकर पार्टी के घोषणा पत्र की खुद मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निगरानी कर रहे हैं। ताकि सरकार के दूसरे चरण में बचे काम पूरे करने के साथ नई योजनाओं को भी जमीन पर उतारा जा सके।