जुलाई में आधे महीने रहेंगे बैंक बंद, देखिए छुट्टियों की लिस्ट

अगर आप जुलाई महीने में बैंंक संबंधित कई काम करने का मन बनाएं हैं तो पहले ये खबर जरुर पढ़ लें क्योंकि अगले महीने जुलाई में रथ यात्रा और बकरीद जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में जुलाई में पड़ने वाली बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट भी खासी बड़ी है.  जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 14 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.

 1 जुलाई को रथयात्रा के मौके पर भुनेश्वर और इंफाल जोन के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 7 जुलाई को करछी पूजा के अवसर पर अगरतला के बैंक बंद रहेंगे. 9 और 11 तारीख को बकरीद के अवसर पर कोच्ची, थिरुअनंतपुरम, जम्मू और श्रीनगर के बैंक में छुट्टी रहेगी. 

13 जुलाई को भानु जयंती और 14 जुलाई को बेह दीनखलाम के मौके पर गंगटोक, और शिलांग के बैंकों में छुट्टी रहेगी. 16 जुलाई को हरेला के मौके पर देहरादून के बैंक बंद रहेंगे. 26 जुलाई को कर पूजा के मौके पर अगरतला के बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके अलावा महीने के हर रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को देश भर के बैंक बंद रहेंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *