खुलासा : सिद्दू मूसेवाला की हत्या से पहले देहरादून में प्रेमिका संग इश्क फरमा रहा था शूटर, रहा किराए में
देहरादून : सिद्धूमूसे वाला हत्याकांड में अब तक कई आरोपी पकड़े गए है. आरोपियों का उत्तराखंड के देहरादून से भी नाम जुड़ गया है वो इसलिए क्योंकि बीते दिनों कुछ संदिग्धों को देहरादून के लोगों ने पकड़ा औऱ पुलिस के हवाले किया था. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी भी देहरादून में आकर छुपा था वो भी कई महीनों पहले. मकान मालिक को भी उस पर शक हुआ था. खबर तो ये भी है कि हत्या की योजना दून में बनाई गई थी और साथ ही आरोपी वहां पनाह भी लिए थे।
वहीं इस मामले में देहरादून से एक और कनेक्शन जुड़कर सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आया सिद्दू मूसेवाला का एक हत्यारा काफी दिनों तक देहरादून में रहा था और अपनी प्रेमिका के साथ इश्क फरमा रहा था. जानकारी ये भी मिली है कि आऱोपी देहरादून के मांडूवाला इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. उसकी प्रेमिका भी वहीं रहता है इसलिए उसने वहां कमरा लिया. खूब घूमा फिरा। लेकिन सिद्दू मूसेवाला की हत्या से ठीक पहले तीनों ने देहरादून छोड़ दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद देहरादून में रहा था. जिस पर मकान मालिक को भी शक हुआ था. हालांकि उत्तराखंड एसटीएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है.इस पर एसटीएफ का कहना है कि तीनों लोग कुछ काम नहीं करते थे और पूरा दिन कमरे में ही रहते है. वो बहुत कम ही बाहर आया करते थे वो भी कुछ देर के लिए। इसी के साथ उन्होंने मकान मालिक को कोई पहचान पत्र तक नहीं दिया था जिसके बाद मकान मालिक को उन पर शक हुआ था.
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अप्रैल 2022 में तीनों से मांडूवाला से घर खाली कर दिया था. इसके बाद तीनों देहरादून में रहे या नहीं, या कहीं और कमरे लेकर रहने लगे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इसको जांच की जा रही है. हालांकि खबर है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले तीनों ने दून छोड़ दिया था.