अल्मोड़ा SSP का बड़ा एक्शन, चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है। पार्टियां और प्रत्याशी अपने अपने तरीके से लोगों को वोटों के लिए रिझा रहे हैं। स्टार प्रचारकों की भी इसमे अहम भूमिका है। प्रत्याशी अपने समर्थकों संग डोर टू डोर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। आचार संहिता का पालन कराने और चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस तैनात की गई है लेकिन कई पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं जिसको लेकर जिले के कप्तान सख्त रुख अपना रहे हैं।

जी हां ताजा मामला अल्मोड़ा का है जहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर अल्मोड़ा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. अल्मोड़ा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिस कांस्टेबलों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती। जिसके बाद अल्मोड़ा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दो कांस्टेबलों को निलंबित किया है।

दरअसल रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश डाक मतपत्र के तहत रवाना स्थल पर नहीं पहुंचे जबकि दूसरी जगह धौलछीना में एफएसटी टीम के हमराह की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मदन सिंह 25 जनवरी को शराब के नशे में मिले लिहाजा दोनों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *