उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, पठानकोट बम ब्लास्ट में शामिल आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने वाले चार लोगो को एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर के केलाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। जिन्होनें आतंकी साजिशकर्ता को पिछले कई दिनों से अपने घर पर शरण दे रखी थी और उसको भागने के लिए कार का भी इंतजाम किया था। एसटीएफ ने इन आरोपियों के पास से एक कार और और एक पिस्टल बरामद की है।

पुलिस कार्यालय में मामलें का खुलासा करते हुए ऊधमसिंह नगर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह और एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में शरण लिये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर उत्तराखण्ड एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब 03 दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय जानकारी के बाद चार लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है तथा इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिये कार को प्रयोग में लाया जा रहा था।

पकड़े गये आरोपी थे विदेशी आतंकियों के सम्पर्क में

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे और जिन्हें इन्ही कॉलो के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में शरण देना और मदद करना तथा साजिश के तहत भागने के लिए कार की व्यवस्था कराने का आरोप है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता
1- शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। हाल पता ग्राम कालेके थाना खलचियॉ जिला अमृतसर देहाती पंजाब उम्र-26 वर्ष
2- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। उम्र-24 वर्ष
3- गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 हाल संधू ढाबा बाजपुर उम्र-24 वर्ष
4- अजमेर सिंह मण्ड उर्फ लाडी पुत्र स्व0 गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र-30 वर्ष

बरामद माल

1- एक पिस्टल 32 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 32 बोर
2- कार फोड फिगों संख्या-DL12-CB-1269

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में शामिल अधिकाीर-कर्मचारी
1- डॉ पूर्णिमा गर्ग (पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ)
2- निरीक्षक एमपीसिंह
3- निरीक्षक ललित मोहन जोशी
4- उपनिरीक्षक दिनेश पन्त
5- उपनिरीक्षक विनोद चन्द्र जोशी
6- उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल
7- उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
8- हेका(प्रो) प्रकाश भगत
9- हेका(प्रो) सत्येन्द्र गंगोला
10- का गुरवन्त सिंह
11- का किशोर कुमार
12- का महेन्द्र गिरी
13- का रियाज अख्तर
14- का संजय कुमार
15- का गोविन्द सिंह बिष्ट
16- का प्रमोद सिंह रौतेला
17- का मनमोहन सिंह
18- कासुरेन्द्र कनवाल
19- का नवीन कुमार
20- का दुर्गा सिंह पापड़ा
21- का राजेन्द्र सिंह महरा
22- का मुहम्मद उस्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *