उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका, विधायक ने दिया सभी पदों से इस्तीफा
अल्मोड़ा- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. BJP ने 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. अल्मोड़ा से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.
वहीं भाजपा के लिए झटके भरी खबर है। बता दें कि टिकट वितरण से नाराज़ डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। ललित लटवाल या रघुनाथ सिंह निर्दलीय चुनाव लडेंगे। अभी स्थिति साफ नहीं हैे।इसी के साथ रघुनाथ चौहान के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि रघुनाथ सिंह चौहान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। रघुनाथ सिंह चौहान को पार्टी ने 2017 में टिकट दिया था जिसमे उन्होंने जीत हासिल की थी और इसके बाद उन्हेें विधानसभा में उपाध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन अब उन्होंने भाजपा को बड़ा झटका दिया है और निर्दलीय होकर मैदान में उतरने की ठानी है।