उत्तराखंड से फिर बड़ी खबर : भारत-चीन सीमा पर 3 पोर्टर लापता, रेस्क्यू के लिए वायु सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा

उत्तरकाशी : उत्तराखंड से एक बार फिर से बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों पोर्टर भारत चीन सीमा पुलिस आईटीबीपी की टीम के साथ सीमा पर लंबी दूरी गश्त के लिए रवाना हुए थे। वापसी के दौरान रास्ता भटक गए। बर्फबारी होने से मंगलवार देरशाम तक भी इन पोर्टरों का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आईटीबीपी ने इन पोर्टरों को तलाशने के लिए वायु सेना और राज्य आपदा प्रबंधन से मदद मांगी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आईईटीबीपी की ओर से बार्डर क्षेत्र में तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना मिली है। आईटीबीपी की ओर से राज्य आपदा प्रबंधन से सहायता मांगी गई है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी गश्त के लिए 15 अक्टूबर को तीन पोर्टरों के साथ आइईटीबीपी की टीम भारत- चीन सीमा स्थित नीलापानी चौकी से बार्डर के लिए रवाना हुई थी। इस टीम में उत्तरकाशी जनपद के तीन पोर्टर भी थे। गश्त के बाद टीम वापस लौटी।बर्तमान में ट्रैक पर अत्यधिक बर्फबारी के रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *