बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में दारोगा समेत सिपाहियों की होंगी बंपर भर्तियां, आदेश जारी
देहरादून : बेरोजगारों के लिए उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में भर्तियों का पिटारा खुल गया है। बता दें कि काफी लंबे समय से बेरोजगार युवक इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे जिसका आदेश जारी कर दिया गया है और जल्द इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 एवं उपनिरीक्षक/गुलनायक संवर्ग के 197 पदों पर भर्ती किये जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी होगी।
पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय, देहरादून के पत्रांक डीजी-7-29-2019 (2) दिनांक 27.09.2021 एवं पत्रांक डीजी-1 201 / 2021 (3). दिनांक 02.12.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी एवं उपनिरीक्षक / गुल्मनायक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है। 2 अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि सम्यक् विचारोपरान्त उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के कुल 1521 एवं उपनिरीक्षक / गुल्मनायक के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। कृपया तदनुसार अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।