हेमकुंड साहिब के दर्शन करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, इस दिन कपाट बंद
देहरादून : हेमकुंड साहिब दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि हेमकुंड साहिब के दर्शन लोग 10 अक्टूबर तक ही कर पाएंगे। 10 अक्टूबर को कपाट दर्शन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। ये फैसला हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा लिया गया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार खराब मौसम और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रस्ट ने ये फैसला लिया है। ट्रेस्ट ने जानकारी दी है कि 18 सितंबर से अब तक करीबन 5 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुकें है लेकिन अब खराब मौसम को देखते हुए कपाट 10 अक्टूबर को बंद कर दिए जांगे।इसको देखते हुए जो भी यात्रा की योजना बना रहा है वो 10 अक्टूबर से पहले की ही योजना बनाए।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 18 सितंबर स चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति हाईकोर्ट द्वारा दी गई थी।। इसके साथ ही सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा भी 18 सितंबर से शुरू हुई थी।। राज्य सरकार और हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर शर्तों के साथ यात्रा शुरू करने की घोषणा की थी.
हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दी थी. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा कोर्ट ने हर भक्त या यात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट ले जाने को भी कहा था। लेकिन बता दें कि हेमकुंड ट्रस्ट ने 10 अक्टूबर को कपाट बंद करने का फैसला लिया है।