उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर : यूक्रेन में फंसे 32 बच्चों की लोकेशन नहीं हो पा रही ट्रेस, माता-पिता परेशान
रुद्रपुर : रुस का यूक्रेन पर हमला जारी है। वहां कई भारतीय बच्चे फंसे हुए हैं जो वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं. रुस ने भारतीय अधिकारियों से बात कर कहा कि आप अपने नागरिकों को यूक्रने से जल्द से जल्द निकाल लें यानी की रुस यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी में है।
भारत के कई छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है और जो छात्र बच्चे हैं उनको भी भारत वापस सुरक्षित पहुंचाने की कोशिश जारी है लेकिन इस बीच परेशान करने वाली बात ये हैं कि यूक्रेन पर हमले के बाद उधमसिंहन नगर के छात्रों को भारतीय दूतावास खोजने में जुटा है। लेकिन 54 में से 32 छात्र ऐसे हैं जिनके मोबाइल स्विच ऑफ हैं और उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। इन बच्चों के परिजन परेशान हैं और फोन पर नजरें गड़ाएं हैं. वहीं बता दें कि अन्य 22 छात्र भारतीय दूतावास के रडार पर हैं।
यूक्रेन में फंसे कई छात्रों की उनके माता-पिता से बात नहीं हो पा रही है। भारतीय दूतावास की टीम भी छात्रों की लोकेशन तलाशने में जुटी है। 22 छात्र ऐसे हैं जिन्हें भारतीय दूतावास ने ट्रेस कर लिया है। 32 छात्र ऐसे हैं जिनको भारतीय दूतावास ट्रेस करने में जुटा है। किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि 32 छात्रों की लोकेशन ट्रेस होते ही आपदा कंट्रोल रूम में इसकी सूचना मिल जाएगी।