हरिद्वार से बड़ी खबर, होटल में ठहरा विदेशी नागरिक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
हरिद्वार: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खतरे को देखते हुए सरकार भी लगातार नजर बनाए हुए है। विदेश से आने वाले लोगों नर नजर रखी जा रही है। हरिद्वार के एक होटल में विदेशी नागरिक ठहरा था, वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। विदेशी नागरिक के पॉजिटिव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया।
होटल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के पास होमटेल होटल में ठहरे यमन देश का नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल के स्टाफ का सैंपल लिए हैं। साथ ही होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है।
अधिकारियों के अनुसार विदेशी नागरिक का सैंपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों ने तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को दी। डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में भेज कर वहां के समस्त स्टाफ के सैंपल लेने के निर्देश दिए।
निर्देशों के अनुसार देर रात भगवानपुर सीएससी प्रभारी विक्रांत सिरोही टीम के साथ होटल पहुंचे। होटल में करीब 58 लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यमन नागरिक यहां ठहरा हुआ है, उसको क्वारंटीन कर दिया गया है।