हरिद्वार से बड़ी खबर, पार्षद की कार से शराब की पेटियां बरामद, कार में लगा भाजपा का झंडा
हरिद्वार : चुनाव से पहले एक बार फिर से बड़ी खबर हरिद्वार से है. हरिद्वार के कनखल स्थित ब्रहम नगरी में एक कार से 2 पेटी शराब शराब बरामद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार समेत शराब को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये शराब कहां से आई और किसके द्वारा लाई गई और किसके कहने पर।
वहीं मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिस गाड़ी में शराब बरामद हुई है वह गाड़ी भाजपा के एक पार्षद की है। कांग्रेस कार्यकर्ता जतिन हांडा ने बताया कि उन्हें एक खाली प्लॉट में खड़ी गाड़ी के अंदर शराब रखी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया गया और गाड़ी स्वामी से चाबी मांगी गई। कार की चेकिंग करने पर कार में से 2 पेटी शराब बरामद हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था।
कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने चेकिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा शराब के बल पर लोगों को वोट के लिए आकर्षित कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।