रुड़की से बड़ी खबर : प्रशासन ने मेहनत से पकड़े खनन के वाहन, प्रधान जी ने सांठगांठ कर छोड़ दिए
रुड़की : रुड़की में एक उप प्रधान पर खनन माफिया के साथ सांठगांठ का मामला सामने आया है। दरअसल दीपावली के दिन नायाब तहसीलदार द्वारा मंगलौर थाना क्षेत्र के गाँव गाधर रोना में 3 डम्पर और दो जे सी बी को पकड़े थे। खनन वाहन के चालक फरार हो गए थे लेकिन उनमे से एक चालक का मोबाइल पुलिस को हाथ लगा था। वहीं नायाब तहसीलदार ने सारे सीज वाहन पूर्व उप ग्राम प्रधान के सुपर्द किये थे लेकिन ग्राम प्रधान ने खनन माफियाओं से सांठगांठ कर रात में ही सारे खनन की सामग्री खनन माफियाओं को सौंपी।
इस सम्बंध में तहसीलदार को ग्राम प्रधान ने कोई जानकारी नही दी। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि उप ग्राम प्रधान और खनन माफियाओं के बीच सांठगांठ बड़ी सांठगांठ हुई है और इसी कारण सारे सीज वाहनों को छोड़ दिया गया। तहसीलदार का कहना कि खनन माफियाओं और उप ग्राम प्रधान के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जा सकती है.