उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मतदान के दिन किया था ये काम

रुद्रपुर : भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि शिव अऱोड़ा पर आरोप है कि मतदान के दौरान उन्होंने और उनके समर्थकों ने आचार संहित का उल्लंघन किया था। कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया था और वो कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए और शिव अरोरा के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि मतदान के दिन काशीपुर बायपास रोड स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज बूथ नंबर 24 में मतदाता पर्ची के पीछे भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की फोटो छपी मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के पति अनिल शर्मा ने विरोध जताया था। पीठासीन अधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। आरोप था कि काशीपुर बायपास रोड स्थित बूथ संख्या 22 और 24 में पहुंचे मतदाताओं के हाथ में मतदाता पर्ची के पीछे भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की फोटो छपी थी। जिसे देख कांग्रेसी भड़क गए।

वहीं मौके पर कांग्रेसी प्रत्याशी मीना शर्मा के पति अनिल शर्मा, सुशील गाबा सहित आधा दर्जन कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा किया। साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते हुए पीठासीन अधिकारी सचिन सक्सेना से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।

इस मामले में जब जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। कुछ अन्य जगहों पर भी मतदाता पर्ची के पीछे भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा, कमल का फूल, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी की फोटो मिली थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार देर रात भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में म़ुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच एसआई अनिल जोशी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *