उत्तराखंड से बड़ी खबर, CM धामी ने पूरा किया अपना एक और वादा, इनको दी बड़ी सौगात
देहरादून। उत्तराखंड से एक बार फिर से बड़ी खबर है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है और बड़ी सौगात अश्रितों को दी है। बता दें कि आज गुरुवार को सीएम ने बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों से वादा किया था कि वो उनको पेंशन की सौगात देंगे जिसे आज सीएम ने पूरा कर दिया है। धामी सरकार ने आंदोलनकारियों के अश्रितों को पेंशन दिए जाने की घोषणा पूरी कर दी है।
वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर शासनादेश जारी हो गया है। शासनादेश के अनुसार राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी अब प्रतिमाह 3100 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. इससे आश्रितों में खुशी का माहौल है।जारी आदेश के तहत राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों से भिन्न समस्त ऐसे चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों, जिन्हें आन्दोलनकारी पेंशन अथवा किसी अन्य राजकीय स्रोत से पेंशन अनुमन्य नहीं थी अथवा वे राजकीय सेवा में सेवायोजित नहीं थे, उनको रूपये 3100 /- प्रतिमाह की दर से उनके जीवनकाल के लिए पेंशन अनुमन्य की गयी है।