उत्तराखंड से बड़ी खबर : केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना ने हर जगह पैर पसार लिए हैं। कोरोना से आम से लेकर खास, कोई भी नहीं बच पा रहा है। सतपाल महाराज दो बार संक्रमित हुए तो वहीं बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शाम को एक ट्वीट में भट्ट ने कहा, “मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हो गया हूं. खुद को घर में सबसे अलग कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, वे कृपया अपनी जांच करा लें.”
वहीं बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देवेंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।
गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट समेत कई दिग्गज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था कि मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें. भट्ट ने जवाब देते हुए, कहा : जल्द ही ठीक हो जाओ राजनाथ जी. आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.