उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां चुनाव बहिष्कार का ऐलान, इन 2 गांवों के लोगों ने नहीं किया मतदान

एक ओर जहां मतदान के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं कई जगहों पर इसका बहिष्कार भी किया जा रहा है वो भी अपनी मांग पूरी ना होने पर। बता दें कि उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के शिकारू गांव में अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। यहां ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है। इस मामले में शासन, प्रशासन को भी पहले लोगों द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। इसी से नाराज होकर लोगों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला किया। बता दें कि आज गांव के मतदान बूथ में अभी तक एक भी मत नही पड़ा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रणदेव रावत ने बताया कि मतदान के संबंध में ग्रामीणों की बैठक चल रही है इसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

एक तरफ वोट डालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारं नजर आ रही हैं। उत्साह भी नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री विधानसभा के हलना गांव में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया हे। उनको मनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है। कई बार मांगें की, लेकिन हर बाद आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। गांव वालों के साथ सड़क देने के नाम पर धोखा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *