उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस पहाड़ी जिले में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ी जिले पौड़ी गढ़वाल में डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला मरीज सामने आने से सनसनी फैल गई है। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरु हो गया है। बता दें कि पौड़ी के कोटद्वार में कोरोना के डेल्टा प्लस एवाई-12 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को होम क्वारंटीन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग की टीम लगातार मरीज की निगरानी कर रही है।
इस पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरीज के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं जिले के प्रवेश मार्गों पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं। पौड़ी में बीते दिन कोरोना के कुल 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कल्जीखाल ब्लॉक के बांजखाल-हंसुड़ी व गुरेथखाल के 13 संक्रमित शामिल हैं।
सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों व अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कल्ज्जीखाल ब्लॉक स्थित बांजखाल-हंसुड़ी में 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।गुरेथखाल में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए थे। समस्त 13 संक्रमितों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति की है। एसडीएम सदर एसएस राणा ने बताया कि बांजखाल-हंसुड़ी और गुरेथखाल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर राजस्व पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।