उत्तराखंड से बड़ी खबर : IAS दीपक रावत का ऊर्जा निगमों के निदेशक पद से हटना तय, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
देहरादून: IAS दीपक रावत जहां भी रहते हैं। उनकी चर्चा खूब होती है। नैनीताल का डीएम रहते, वो काफी चर्चाओं में रहे। उनके काम करने का भी अपना अलग तरीका है। दीपक रावत कभी कड़क एक्शन में नजर आते हैं, तो कभी लोगों की मदद करते भी नजर आते हैं। दीपक रावत सिर्फ अपने काम को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि बाहरी राज्य और देशभर में मशहूर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी है। वो अपने यूट्यूब वीडियो के लिए खूब जाने जाते हैं। नैनीताल के बाद उनको हरिद्वार का डीएम बनाया गया। उसके बाद उनको कुंभ मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान भी वो अक्सर चर्चाओं में रहे। कुंभ से पहले और कुंभ के बाद भी दीपक रावत चर्चाओं में रहे।
7 दिन तक विभाग में ज्वॉइन नहीं किया
अब उनको ऊर्जा निगम, पिटकुल और उरेड़ा का एमडी बनाया गया था। पहले तो उन्होंने 7 दिन तक विभाग में ज्वाइन नहीं किया। ज्वॉइनिंग न करने को लेकर वो चर्चाओं में रहे और जब उन्होंने ज्वॉइन किया तो तो अगले ही दिन कर्मचारियों ने प्रदेशभर में हड़ताल कर दी। हालांकि हड़ताल पहले से ही प्रस्तावित थी। खबरें आई थी कि जब कर्मचारियों के साथ हड़ताल समाप्त करने को लेकर बैठक चल रही थी। उस दौरान दीपक रावत की संगठन के पदाधिकारियों से जोरदार बहस हो गई थी। इसको लेकर भी खासी चर्चा में रहे। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।
DM बनाया जा सकता है
वहीं दीपक रावत को लेकर बड़ी खबर है कि अब फिर से आईएएस दीपक रावत की चर्चा हो रही है। दीपक रावत को लेकर अब यह खबरें आ रही हैं कि उनको ऊर्जा निगमों से हटना तय है। माना जा रहा है कि उनको ऊधमसिंह नगर या फिर किसी दूसरे जिले का डीएम बनाया जा सकता है। हालांकि, सच्चाई तभी पता चल पाएगी, जब इसको लेकर आदेश जारी होंगे।