कोरोना को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, आई इतनों की गई जान

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले में गिरावट आई है लेकिन मौत का आंकड़ा हैरान कर देने वाला और चिंता बढ़ा देने वाला है। बता दें कि आज मामले तो कम आए लेकिन मौत का आंकड़ा ज्यागदा है। पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की जान चली गई। एक जनवरी से 11 फरवरी तक 225 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि आज 510 मामले कोरोना के सामने आए हैं।

बता दें किराज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा इस साल अब तक 87787 पहुंच गया है। जबकि 78093 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज अल्मोड़ा में 85, बागेष्वर में 10, चमोली 49, चम्पावत 6, देहरादून 148, हरिद्वार 45, नैनीताल 25, पौड़ी 44, पिथौरागढ़ 31, रुद्रप्रयाग 17, टिहरी 21, ऊधमसिंह नगर 17 और उत्तरकाशी में 12 नए मामले सामने आए हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is corona-1-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Capture2.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *